Thursday, March 13, 2025
HomeBlogKorba Crime News : लिफ्ट देने के बहाने युवक से लूटपाट की...

Korba Crime News : लिफ्ट देने के बहाने युवक से लूटपाट की कोशिश, बाइक से कूदकर भागा युवक घायल

कोरबा : जिले में एक युवक से लूटपाट की कोशिश की गई है, एक बाइक सवार ने पहले युवक को लिफ्ट दिया, फिर आगे कुछ दूरी पर तीन साथियों के साथ मिलकर युवक से लूटपाट की कोशिश की गई, बचने के प्रयास में युवक चलती बाइक से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक़ बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पोंडी उपरोड़ा के भदरापारा निवासी मिलाप दास महंत (32) शनिवार की रात कटघोरा के मुरली होटल के पास रात 8.30 बजे अपने गांव जाने के लिए अपने भतीजे का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक युवक बाइक में उसके पास पहुंचा और कोनकोना गांव जाने की जानकारी देकर लिफ्ट दिया।

कुछ दूर जाने के बाद उसका एक अन्य साथी आगे बाइक पर बैठ गया। आगे कुछ दूर जाने पर एक और उसका साथी मिला। इस तरह एक बाइक में चार लोग हो गए। जैसे ही बाइक चंदनपुर आमाखोखरा रास्ते पर पहुंची वे पोंडी उपरोड़ा की जगह चंदनपुर रास्ते की ओर जाने लगे। साथ ही मिलाप दास से लूटपाट करने लगे। बचने के लिए मिलाप दास बाइक से कूद गया, तब बाइक सवार तीनों लोग भाग निकले। घटना में मिलाप दास घायल हो गया। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular