Wednesday, January 15, 2025
HomeBlogहिस्ट्रीशीटर ने डीलर से की अवैध उगाही, पुलिस ने किया मामला दर्ज

हिस्ट्रीशीटर ने डीलर से की अवैध उगाही, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिलासपुर : बिलासपुर में जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पनिकर और उसके साथियों ने मिलकर जमकर दबंगई दिखाई और प्रॉपर्टी डीलर युवक की जमकर पिटाई कर दी। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से जमीन की खरीद-बिक्री करने पर रंगदारी की मांग की। उसके मना करने पर जमकर हाथ-मुक्के चलाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दयालबंद का रहने वाला दिनेश घोरे प्रॉपर्टी डीलर है। उसने सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राघवेंद्र गुप्ता से जमीन की खरीद-बिक्री की है।

गुरुवार को दिनेश अपने भाई पालू घोरे के साथ राघवेंद्र गुप्ता से मिलने उसके ऑफिस गया था। वो लोग आपस में लेनदेन की बात कर रहे थे, तभी दोपहर करीब 1 बजे दयालबंद का आदतन बदमाश ऋषभ पनिकर, उसका भाई वासू पनिकर, साथी रोहन, दीपक और अन्य लोग वहां पहुंच गए। बदमाशों ने राघवेंद्र से जमीन बिक्री करने के लिए पैसों की मांग की। दिनेश ने राघवेंद्र को पैसे देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर ऋषभ पनिकर और उसके साथियों ने दिनेश को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बीच पालू और राघवेंद्र ने किसी तरह बीचबचाव किया। इसके बाद घायल दिनेश ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने अवैध वसूली और मारपीट की धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपी ऋषभ पनिकर के खिलाफ सिटी कोतवाली में अवैध वसूली के लिए धमकाने और मारपीट के साथ ही अपहरण, धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एक मामले में उसकी गिरफ्तारी कर न्यायालय में भी पेश किया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई हुई थी। हालांकि जिलाबदर की अवधि में वह शहर में घूम रहा है और रंगदारी मांगना शुरू कर दिया है। हिस्ट्रीशीटर की रंगदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कुछ सेकेंड का है। मारपीट से पहले वीडियो बनाने पर बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और धमकी दी। वीडियो में आदतन अपराधी ऋषभ अपने साथियों के साथ सोफे पर बैठा दिख रहा है। दूसरे वीडियो में उसके ही साथी हंगामा मचाते दिख रहे हैं। जिलाबदर के दौरान ऋषभ पनिकर शहर में घूम रहा था, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। वह कब से शहर में है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस दौरान वह अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में रंगदारी मांगते हुए नियम-कानून को ठेंगा दिखाता रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular