Saturday, December 21, 2024
HomeBlogअवैध रुप से बॉयलर व कट मशीन का हो रहा संचालन,कोयला के...

अवैध रुप से बॉयलर व कट मशीन का हो रहा संचालन,कोयला के जलने से उठने वाले हानीकारक धुएं से कई लोगों की सांसे हो रही कम

प्रदेश में सरकार बदलते ही तमाम तरह के अवैध कार्यों पर लगाम लगाने को लेकर कोरबा जिले की पुलिस और जिला प्रशासन काफी प्रयास कर रही है। प्रशासन के प्रयासों को सफलता भी मिल रही है,लेकिन अब भी शहर में ऐसे कई अवैध कार्य है,जिन पर पुलिस और प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है,या यूं कहें,कि सब जानने के बाद भी जिम्मेदारी अधिकारी कुंए के मेंढक बने हुए है। हमारा ईशारा लालू राम कॉलोनी के संचालित हो रहे अवैध कट और बॉयलर मशीन की तरफ है,जिसका संचालन कुछ लोगों के द्वारा अवैध रुप से किया जा रहा है। मशीन संचालन के दौरान पुराने टायर को जलाकर नया टायार बनाया जाता है,जिसे जलाने के लिए कोयले का उपयोग किया जाता है। इस पूरे प्रक्रिया में सेहत को नुकसान पहुंचाने वाला काफी हानीकारण कार्बन युक्त धुआं निकल रहा है,जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की सांसे कम हो रही है। ऐसी ही एक महिला है नुजहत खातुन जिसे कोई बीमारी नहीं थी,लेकिन जबसे अवैध मशीन का संचालन किया जा रहा है उसके बाद नुजहत के साथ ही उसके पति को कई बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ चुके है,जिसमें काफी पैसा खर्च भी हो रहा है। इस संबंध में कई दफे स्थानीय पुलिस चौकी और प्रशासन को अवगत कराया गया,लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। परेशान महिला ने निगम आयुक्त और पर्यावरण विभाग को पत्र लिखा है,ताकी उसकी समस्या का समाधान हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular