Wednesday, January 15, 2025
HomeBlogCG Accident News : ट्रक चालक पीछे से स्कूटी को मारी ठोकर,...

CG Accident News : ट्रक चालक पीछे से स्कूटी को मारी ठोकर, 2 लोगों की मौत

रायपुर : आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव में ट्रक चालक पीछे से स्कूटी सवार दो लोगों को ठोकर मार दी। हादसे में दोनों स्कूटी सवार की घटना पर ही मृत्यु हो गई। ट्रक को पकड़ कर थाना लाया गया। घटना करीबन 11.45 बजे की है। ट्रक महासमुंद से रायपुर की ओर जा रही थी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

कल रात भी हुआ था हादसा

बीती रात भी आरंग इलाके में एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। ये एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि इसमें बाइक पर बैठे 55 साल के व्यक्ति का सिर फटकर सड़क पर बिखर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर है।

आरंग पुलिस ने बताया कि हादसा रानी सागर के पास हुआ है। सड़क पर तेज रफ्तार हाईवा खरोरा रायपुर की तरफ से कवर्धा की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवा चालक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular