Monday, February 17, 2025
HomeBlogअस्पताल के DEAN की दबंगई, सुरक्षा कर्मी को ड्यूटी के दौरान मारा...

अस्पताल के DEAN की दबंगई, सुरक्षा कर्मी को ड्यूटी के दौरान मारा थप्पड़, प्रदर्शन जारी

कोरबा जिला चिकित्सालय में पदस्थ DEAN की दबंगई सामने आई है इसके बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा कर्मियों के द्वारा ड्यूटी नहीं करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है।कोरबा जिला चिकित्सालय में पदस्थ सुरक्षा गार्ड दिलीप कुमार यादव लगभग 2:00 से 3:00 बजे के बीच अपने ड्यूटी पर था इसी दौरान वहां पदस्थ डॉक्टर जीएस कंवर शराब के नशे में था और वहां मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा था आपातकालीन के पास इलाज नहीं होने के कारण भीड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी इसी दौरान जिला अस्पताल में पदस्थ DEAN कमल किशोर सहारे मौके पर पहुंचे और सुरक्षा में तैनात गार्ड दिलीप कुमार यादव को दो झापड़ मार दिया और गाली देते हुए उन्हें जलील किया इस घटना के बाद अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डो के बीच तनाव का माहौल बन गया और सभी माफी मांगने की बात पर लड़ गए आज सुबह से ही सुरक्षा कर्मी अस्पताल परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।सुरक्षा कर्मियों का कहना है यदि गार्ड की कोई गलती थी तो उसे भले नौकरी से हटा देते लेकिन उसे सबके सामने गाली देते हुए जलील किया गया जिससे सभी कर्मचारियों के मान सम्मान को ठेस पहुंचा है।जिला अस्पताल के DEAN का इस तरह का व्यवहार उनके सामान्य आचरण के विपरीत स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है ।इस मामले में DEAN ने अपना पक्ष रखते हुए मारपीट की घटना एक सिरे से खारिज कर दिया है उन्होंने कहा किसी तरह की मारपीट नहीं हुई है ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ड्यूटी नहीं कर रहा था वह मोबाइल देख रहा था इसलिए उन्हें डांटा गया।वहीं अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों की माने तो मामले का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद है और अटेंडर भी मारपीट का प्रत्यक्षदर्शियों में से एक है। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर GS कंवर MBBS पर शराब पीकर कार्य करने का आरोप लगा है इस मामले पर भी कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि किसी भी मरीज को अव्यवस्था का सामना करना ना पड़े।अब देखना होगा इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular