Thursday, September 12, 2024
HomeBlogबी.सी.सी.आई. द्वारा भारत विरूद्ध इंग्लैंड टेस्ट मैच कोरबा के दिनेश मिश्रा होंगे...

बी.सी.सी.आई. द्वारा भारत विरूद्ध इंग्लैंड टेस्ट मैच कोरबा के दिनेश मिश्रा होंगे मैच ऑब्जर्वर

कोरबा: बी.सी.सी.आई. द्वारा मौजुदा भारत विरूद्ध इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के श्री दिनेश मिश्रा को मैच ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह मैच दिनांक 23.02.2024 से 27.02.2024 तक झारखंड स्टेट किकेट एसोसीयेशन इंटरनेशनल किकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जावेगा।

कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश में एपेक्स समिति के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा टेस्ट मैच पूर्व रांची में ग्राउण्ड से सम्बन्धित कार्यों, ग्राउण्ड इक्यूपमेन्ट, सिक्यूरटी फॉर टीम एवं मैच ऑफिसियल असीस्टॅश, मैच ऑफिसियल्स, प्लेयर ड्रेसिंग रूम, अम्पायर एवं रेफरी ड्रेसिंग रूम, मैच में भोजन व्यवस्था, मिडिया अरेंजमेंट, प्रिन्ट मिडिया अरेंजमेंट, टेलीविजन कवरेज अरेंजमेंट, अरेंजमेंट फॉर रेडियो कवरेज, प्राईज डिस्टीब्युशन सेरेमनी अरेंजमेंट, टीम हेतु प्रेक्टिस व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का ऑब्जरवेशन करेंगें।

कोरबा जिले में क्रिकेट की बेहतरी के लिए सकारात्मक कार्य करने वाले दिनेश मिश्रा के ऑब्जर्वर नियुक्त होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह, सचिव श्री मुकुल तिवारी पूर्व सी.एस.सी. एस अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया सहित कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जीत सिंह, बी बी साहू,अखिलेश मणि त्रिपाठी,रंजन आर्य,जगदीश सोनी, सी एल यादव,शैलेश गोयल,कुलवंत सलूजा,करतार सिंह कपूर, अजय राय सहित जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने भी शुभकामनाए और बधाई दी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular