रायपुर : बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए नई लिस्ट जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ की शेष तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है. आइये देखते हैं किसे कहां से टिकट दिया गया है.
बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) ने राजधानी रायपुर, कोरबा और दुर्ग के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बसपा ने इस बार रायपुर से ममता रानी साहू, दुर्ग से दिलीप कुमार रामटेके और कोरबा से दूजराम बौध्द को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि बसपा अब छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.