Monday, December 9, 2024
HomeBlogससुराल जाते वक्त ट्रक से टकराया बाइक सवार, स्पॉट पर मौत

ससुराल जाते वक्त ट्रक से टकराया बाइक सवार, स्पॉट पर मौत

दुर्ग : भिलाई तीन क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक भिलाई से अपने ससुराल जा रहा था। तेज बारिश के चलते वो सामने खड़ा ट्रक देख नहीं पाया और उसके पीछे तेज रफ्तार में टकरा गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुरानी भिलाई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मोतीलाल बघेल (35 साल) निवासी रायपुर के रूप में हुई है। नेहरू नगर बाम्बे आवास में उसका ससुराल है। वो क्रेन ऑपरेटर था। सोमवार रात को वो रायपुर से बाइक लेकर अपने ससुराल के लिए निकला था। भिलाई तीन पहुंचते पहुंचते अचानक मौसम बिगड़ गया और मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश के चलते रास्ता दिख नहीं रहा था। इससे मोतीलाल ने अपना हेलमेट निकाल दिया था। इसी दौरान हाइवे में एक हाइवा बिगड़ जाने से बीचो बीच सड़क पर खड़ा था।

बारिश के चलते मोतीलाल ट्रक को देख नहीं पाया और उसके पीचे जा घुसा। हेलमेट न पहने होने से उसके सिर में गहरी चोट आई। अधिक खून निकलने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में सूचना पाकर पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में भिजवा दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular