Thursday, January 23, 2025
HomeBlogकरोड़पति बने शिवा साहू के भाई और माता पिता गिरफ्तार

करोड़पति बने शिवा साहू के भाई और माता पिता गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : करोड़पति बने शिवा साहू के भाई और माता पिता को गिरफ्तार किया गया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि महज एक साल में ही शिवा 1500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का मालिक बन गया। दौलत बरसी तो शिवा को लग्जरी गाड़ियों का शौक हो गया। आलम ये है कि उसके पास 100 से ज्यादा महंगी गाड़ियां हैं। इस बेड़े में मर्सिडीज, BMW, थार जैसी कारें हैं। महज 23 साल का शिवा अचानक अरबपति कैसे बन गया, ये सवाल लोगों के जहन में कौंध रहा है। उसकी चमत्कारिक कामयाबी लोगों को हैरान कर रही है।

हालांकि शिवा के खिलाफ कुछ लोगों ने धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने शिवा को पकड़ा भी था लेकिन गांववाले एकजुट होकर उसे थाने से ले जाने में कामयाब रहे थे। अब शिवा गायब है।

दरअसल, सारंगढ़ जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सरसींवा थाना इलाके में रायकोना गांव आता है। यहां शिवा साहू नाम का युवक रहता है। उसने पिछले कुछ महीने में ही करोड़ों की कार, जमीन और घर बनाकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कोई इतने कम समय में कैसे अमीर हो सकता है, ये सवाल इसलिए बड़ा हो गया, क्योंकि शिवा के पिता सामान्य किसान हैं और गांव में पहले बढ़ई का काम करते थे। मगर सफलता के बाद शिवा और उसका परिवार गांव के सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular