रायगढ़ : जिले में मंगलवार रात एक रिटायर्ड बीएसएफ कर्मचारी के घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। अज्ञात चोर ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित कैश की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि रात में रिटायर्ड बीएसएफ कर्मचारी घर में सो रहा था, तभी अज्ञात चोर ने वारदात को अंजाम दिया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोलाईबहा निवासी राजमन भगत रिटायर्ड बीएसएफ कर्मचारी है।
मंगलवार की रात वह खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी उसके घर में किराए में रह रहा युवक बिट्टू ने उसे जानकारी दी कि घर में कोई चोर घुसा है, लेकिन देखने पर वह नहीं दिखा। इसके बाद उसने एक कमरे का दरवाजा खोला तो सामान बिखरा हुआ पाया।
अलमारी खुला देखकर जांच की तो पता चला कि सोने का चैन एक नग एक तोला, सोने का मंगलसूत्र एक नग, सोने की कान की बाली दो जोड़ी, चांदी की पायल एक जोड़ी करीब दस तोला और कैश रकम 3 हजार रुपए कुल कीमती 1 लाख 25 हजार रुपए को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है।