रायपुर : व्यापारियों ने सेंट्रल जीएसटी को छप्परफाड़ टैक्स दिया है. छत्तीसगढ़ के 60 हजार व्यापारियों से टैक्स देने का आंकड़ा सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. सेंट्रल जीएसटी को वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 15 हजार 474 करोड़ रुपए टैक्स दिया है. यह पिछले वर्ष से 1509 करोड़ रुपए ज्यादा है. गत वर्ष 13,966 करोड़ रुपए कर जमा हुआ था. इस साल 10.80 फीसदी अधिक कर वसूली की गई है.
वित्तीय साल 2023-24 के पहले माह अप्रैल 23 में सबसे ज्यादा 1612 करोड़ रुपए कर संग्रह हुआ था. मई 998 करोड़ रुपए, जून 1402 करोड़ रुपए, जुलाई 1190 करोड़ रुपए, अगस्त 1354 करोड़ रुपए, सितम्बर 1203 करोड़ रुपए, अक्टूबर 1242 करोड़ रुपए, नवम्बर 1247 करोड़ रुपए, दिसम्बर 1228 करोड़ रुपए, जनवरी 24- 1315 करोड़ रुपए, फरवरी 1408 तथा मार्च में 1275 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है.
सेन्ट्रल जीएसटी को छत्तीसगढ़ से मिल रहे राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। वित्तीय साल 2021- 22 में 13022 करोड़ रुपए का कर संग्रह हुआ था. वित्त वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 13966 करोड़ रुपए पर पहुंच गया तथा 2023-24 में कर संग्रह बढ़कर 15474 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले माह अप्रैल 22 में 1288 करोड़, मई 1180 करोड़ रुपए, जून 1198 करोड़ रुपए, जुलाई 1163 करोड़ रुपए, अगस्त 1062 करोड़ रुपए, सितम्बर 975 करोड़ रुपए, अक्टूबर 1016 करोड़ रुपए, नवम्बर 1083 करोड़ रुपए, दिसम्बर 1130 करोड़ रुपए, जनवरी 2023-1185 करोड़ रुपए, फरवरी 1325 करोड़ रुपए तथा मार्च में 1361 करोड रुपए की राजस्व प्राप्ति हई थी.