Friday, January 3, 2025
HomeBlogCG ACCIDENT NEWS : खड़े ट्रक में जा भिड़े दो ट्रक, हादसे...

CG ACCIDENT NEWS : खड़े ट्रक में जा भिड़े दो ट्रक, हादसे में चालक और परिचालक की मौके पर मौत, 2 गंभीर

दंतेवाड़ा : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. खड़े ट्रक में दो तेज रफ्तार ट्रक जा भिड़े. हादसे में चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर चक्का जाम की स्थिति बन गई. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क बहाल करवाने में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, गीदम थाना क्षेत्र के बंजारिन घाट के पास खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं पीछे से आ रही छह चक्का वाहन भी अनियंत्रित हो कर टकरा गई. इस वाहन के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे वाहन के अन्य दो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इस भीषण सड़क हादसे से नेशनल हाईवे पर चक्का जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रास्ते को बहाल करवाया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular