Thursday, September 19, 2024
HomeBlogCG Crime News : आपके पार्सल में ड्रग्स हैं...डराकर किया 12 लाख...

CG Crime News : आपके पार्सल में ड्रग्स हैं…डराकर किया 12 लाख की ठगी

रायगढ़ : प्रदेश में साइबर ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को एक व्यक्ति ने रायगढ़ कोतवाली थाना में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अज्ञात कॉलर ने उसे फोन किया और 12 लाख रुपये की ठगी की.

19 मार्च को दरोगापारा रायगढ़ में रहने वाले अरविंद कुमार कुण्डू ने रायगढ़ कोतवाली थाना में ऑनलाइन ठगी की शिकायत की. जिसमें बताया कि 16 मार्च 2024 को मोबाइल पर एक फोन आया. उसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. आरोपी ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग कर एक पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा जा रहा है. जिसमें पासपोर्ट, बैंक क्रेडिट कार्ड, कपड़ा, एक लैपटॉप और 200 ग्राम ड्रग्स है.

अज्ञात कॉलर ने आगे फिर दो नये नंबर से व्हाट्सअप कॉल किया. उनके व्हाट्सअप डीपी में मुंबई क्राइम ब्रांच का फोटो और लोगो लगा था. कॉलर ने अरविंद कुमार कुण्डू पर क्रिमीनल गतिविधि का केस बनाने की बात कहकर काफी डराया-धमकाया और केस खत्म करने रुपयों की डिमांड की. अरविंद से अपने बैंक खाते में दो बार में करीब 8 लाख 51 हजार पीरये और 3 लाख 85 हजार रुपये जमा करवा लिया. पीड़ित अरविंद कुमार कुण्डू को बैंक डीटेल से ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद वह रायगढ़ एसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा.

“प्रार्थी को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं बोलकर कॉल किया गया था. अज्ञात कॉलर ने आपका कुछ सामान कस्टम में फंसा है, जिसमें ड्रग्स है, ऐसा कहकर उसे डराया गया. उससे लगभग 12 लाख 36 हजार रूपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. जिसके बाद उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और 5 लाख रुपए होल्ड करा लिया गया है.” – दिव्यांग पटेल, एसपी, रायगढ़

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular