Thursday, October 3, 2024
HomeBlogCG News : होटल में कमरा बुक कर सट्टा एप ऑपरेट कर...

CG News : होटल में कमरा बुक कर सट्टा एप ऑपरेट कर रहा था व्यापारी, पुलिस की रेड में 7 गिरफ्तार

दुर्ग : पुलिस लगातार महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सुपेला पुलिस ने शुक्रवार को होटल हेरिटेज में छापेमारी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस 4 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि हेरिटेज होटल में रहकर कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप और रेड्डी अन्ना बुक को ऑपरेट कर रहे हैं। सुपेला टीआई ने एसपी और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की और तुरंत वहां छापेमारी की। जब पुलिस ने वहां छापेमारी की, तो उनके हाथ 7 पैनलिस्ट लगे। वो सभी वहां बैठकर ऑनलाइन सट्टा ऐप को ऑपरेटर कर रहे थे।

पुलिस को अपने सामने देखकर सभी आरोपी हड़बड़ा गए। उन्होंने मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सबूतों को छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, करोड़ों रुपए की सट्टापट्टी और अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जिन 7 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, उसका सरगना एक सब्जी व्यापारी है। उसके द्वारा होटल, रिजॉर्ट, फार्म हाउस और पॉश कॉलोनियों में कमरा लेकर सेटअप तैयार किया जाता है और फिर अपने कर्मचारियों को वहां भेजकर पैनल संचालित कराया जा रहा था। इससे पुलिस को उन पर कोई शक नहीं होता था। पकड़े गए अन्य आरोपी अंडा और पुलगांव थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular