Monday, December 9, 2024
HomeBlogCG News: रिहायशी इलाके में हाथी का उत्पात, 4 परिवार हुए बेघर

CG News: रिहायशी इलाके में हाथी का उत्पात, 4 परिवार हुए बेघर

रायगढ़ : जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर जुनवानी गांव में गुरुवार देर रात एक हाथी ने गांव में उत्पात मचाया। हाथी ने तीन मकान और एक मकान के बाउण्ड्री को तोड़ दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के बंगुरसिया-जुनवानी क्षेत्र के जंगलों में पिछले लंबे समय से हाथियों ने डेरा डाला हुआ है। रायगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जुनवानी गांव में गुरुवार देर रात तकरीबन 3 बजे एक नर हाथी ने गांव में दस्तक दी। इस दौरान भोजन की तलाश में हाथी ने एक-एक करके तीन घरों को तोड़ दिया है।

हाथी ने जिनके मकानों को तोड़ा उनमें बसंत मालाकार, हरिहर मैत्री, शांति बाई यादव के अलावा महावीर साहू के मकान को तोड़ा है। इस घटना में घर में सो रही शांति बाई यादव के पैर में चोट लगने की वजह से मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि हाथी कभी भी रिहायशी क्षेत्र में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाते हुए वापस जंगलों में लौट जाते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular