Thursday, September 19, 2024
HomeBlogCG News : राइस मिल में आगजनी की घटना, काबू पाने 19...

CG News : राइस मिल में आगजनी की घटना, काबू पाने 19 गाड़ियों में लाए गए पानी

दुर्ग : जिले के अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुथरेल गांव में स्थित हनुमान राइस मिल में बड़ी आग लग गई। आग सोमवार सुबह 4-5 बजे के करीब लगी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने 19 गाड़ी पानी से 8 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग दुर्ग के कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास सुबह 5 बजे आग लगने की सूचना आई थी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को रवाना किया। पहली फायर ब्रिगेड 5.20 बजे मौके पर पहुंची। वहां जाने पर पता चला की आग काफी बड़ी है। इसके बाद एक के बाद एक 6.14 मिनट में तीन और दमकल वाहन वहां पाहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

चार दमकल वाहन एक के बाद एक लोड और अनलोड होकर आते जाते रहे। इस तरह कुल 19 गाड़ी पानी आग बुझाने में लगा। धान और और बारदाना में आग पकड़ लेने से वो काफी तेज थी। दमकल कर्मियों ने चारों तरफ से पानी की बौछार से पहले आगो पर काबू पाया, इसके बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया। आग बुझाने में लगभग 8 घंटे का समय लगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular