Thursday, December 26, 2024
HomeBlogCG NEWS : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, सुरक्षा बल की सर्चिंग...

CG NEWS : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, सुरक्षा बल की सर्चिंग जारी

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर करने की खबर सामने आई है. यह मुठभेड़ जंगला थाना क्षेत्र में हुई है. घटना स्थल से मारे गए माओवादियों के शव और हथियार बरामद कर लिया गया है. इसकी पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है.

क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग जारी है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों की मारे जाने की खबर मिल रही है. बता दें कि नक्सल उन्मूलन अभियान में बस्तर पुलिस और वहां तैनात अर्धसैनिक बलों को हर दिन बड़ी कामयाबी हाथ लग रही हैं. बौखलाए नक्सली लगातार पुलिस पार्टी को अपना निशाना बना रही है, जिसमें उन्हें खुद नुकसान झेलना पड़ रहा है. दो दिन पहले भी पुलिस को कांकेर में बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular