Thursday, September 12, 2024
HomeBlogCG News: नक्सलियों ने की BJP कार्यकर्ता की हत्या, चस्पा किया ये...

CG News: नक्सलियों ने की BJP कार्यकर्ता की हत्या, चस्पा किया ये पोस्टर

रायपुर : नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में रात करीब 11:00 बजे माओवादियों ने BJP कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था. इतना ही नहीं हत्या के बाद घटना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पोस्टर पॉम्पलेट डाले गए है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular