Thursday, October 3, 2024
HomeBlogCG News : एमडीएम ड्रग्स की सप्लाई चैन पर रायपुर पुलिस की...

CG News : एमडीएम ड्रग्स की सप्लाई चैन पर रायपुर पुलिस की कार्यवाही, सप्लायर दिल्ली से अरेस्ट

रायपुर : एम.डी.एम. ड्रग्स सप्लाई करने वाले सप्लायर आकाश भारद्वाज को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।थाना सिविल लाईन में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 88/24 धारा 22(बी) नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में 7.02.2024 को आरोपी दीपांकज मोहंती पिता वासुदेव मोहंती उम्र 28 साल निवासी बैकुण्ठपुर जामपारा, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया हाल पता बेलकम हाईट शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग पुड़ियों में रखें कुल लगभग 4.31 ग्राम एम.डी.एम. ड्रग्स, घटना में प्रयुक्त 01 नग आई-फोन, 01 नग एल.सी.डी. डिस्प्ले एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी से एम.डी.एम. ड्रग्स के सप्लाई चैन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी दीपांकज मोहंती द्वारा एम.डी.एम. ड्रग्स को दिल्ली निवासी आकाश भारद्वाज से क्रय करना बताया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंचकर दिल्ली में लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पतासाजी कर अंततः आरोपी आकाश भारद्वाज को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी आकाश भारद्वाज द्वारा एम.डी.एम. ड्रग्स को आरोपी दीपांकज मोहंती के पास सप्लाई करना बताया गया। जिस पर आरोपी आकाश भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 1,000 ₹ एवं वजन मापने का इलेक्ट्रानिक यंत्र जप्त कर आरोपी विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – आकाश भारद्वाज पिता ब्रम्हदेव भारद्वाज भारद्वाज उम्र 29 साल निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular