Thursday, September 19, 2024
HomeBlogCG News : ग्राहक ने 10 रुपए ज्यादा लेने का किया विरोध,...

CG News : ग्राहक ने 10 रुपए ज्यादा लेने का किया विरोध, तो पीटने लगा नारियल बेचने वाला

बिलासपुर : सीपत के नवाडीह चौक पर नारियल बेचने वाले ने युवक की पिटाई कर उसके गले में गंडासा अड़ा दिया। मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सीपत क्षेत्र के खम्हरिया में रहने वाले देवेश शर्मा ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वे अपने काम से सीपत आए थे। दोपहर करीब दो बजे नवाडीह चौक के पास फल दुकान के पास रुके। उन्होंने दुकान संचालक को नारियल पानी पिलाने के लिए कहा।

दुकान संचालक ने इसके लिए 60 रुपये मांगे। युवक ने 50 रुपये में नारियल पानी मांगा। इस पर दुकान संचालक ने उन्हें नारियल पानी पिलाया। इसके बाद युवक ने दुकान संचालक को 100 रुपये का नोट दिया। दुकान संचालक ने 60 रुपये काट लिए। इसका विरोध करने पर दुकान संचालक ने युवक की पिटाई कर दी। साथ ही उनके गले में नारियल काटने वाला गंडासा अड़ा दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल युवक ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular