सक्ती : जिले के अमापाली क्षेत्र में गांजा बेचने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 256 ग्राम जब्त किया है। सक्ती पुलिस के अनुसार अमापाली में एक व्यक्ति के द्वारा गांजा मादक द्रव्य नशे का अवैध कारोबार किए जाने की मुखबिर सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद गांव में रेड कर पुलिस ने धर्म लाल पटेल को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एक झोले 256 ग्राम गांजा जब्त किया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।