Tuesday, December 30, 2025
HomeBlogChhattisgarh : राम की शोभा यात्रा के नाम पर लेता है पैसे,...

Chhattisgarh : राम की शोभा यात्रा के नाम पर लेता है पैसे, फर्जी पुलिस वाले का वीडियो वायरल

बालोद : रामजी की झांकी और शोभा यात्रा निकालने के नाम पर ग्रामीणों को ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस के भेष में दर्जनों गांवों में ठगी कर चुके फर्जी पुलिस वाले की तलाश में अब असली पुलिस वाले जुटे हैं. पुलिस के भेष में ठग बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा में पहुंचा. गांव के लोगों को राम जी की झांकी निकालने के नाम पर अवैध वसूली करते हुए किसी से 100 तो किसी से 500 रुपए ले गया. बालोद एसपी ने ठग को ढूंढने के लिए टीम को भेजा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular