Thursday, September 12, 2024
HomeBlogChhattisgarh : पढ़ाना छोड़कर नशे में टुन्न रहता था टीचर, कलेक्टर ने...

Chhattisgarh : पढ़ाना छोड़कर नशे में टुन्न रहता था टीचर, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

मुंगेली : नशे की हालत में स्कूल आना और अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने पर सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हो गई. कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने टीचर को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी जीएल चतुर्वेदी ने लोरमी विकासखंड के ग्राम नवलपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक दुर्गेश राठौर को निलंबित किया है. दरअसल, कलेक्टर जनदर्शन में सहायक शिक्षक दुर्गेश राठौर के विरुद्ध नशे की हालत में विद्यालय आने और अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी. कलेक्टर ने तत्काल जांच के लिए डीईओ को निर्देशित किया, जिन्होंने लोरमी बीईओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी.

जांच में आरोप सही पाए जाने पर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई. निलंबन अवधि में दुर्गेश राठौर को लोरमी बीईओ कार्यालय में संलग्न करते हुए जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular