कोरबा : कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान दीपक बैज ने कहा, कोरबा की जनता का उत्साह, प्रेम और अपार जनसमर्थन स्पष्ट संकेत दे रहा है कि पुनः इस बार कोरबा लोकसभा में कांग्रेस की जीत निश्चित है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत , पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
बता दें कि कोरबा और रायगढ़ समेत छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है। बीजेपी ने जहां राधेश्याम राठिया को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं, कांग्रेस ने डॉ मेनका सिंह को टिकट दिया है। मेनका सिंह ने अभी नामांकन जमा नहीं किया है। सातों सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी।