Thursday, October 23, 2025
HomeBlogपार्षद नरेंद्र देवांगन ने कबीर चौरा पर की गुरु पूजा, चौका आरती...

पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कबीर चौरा पर की गुरु पूजा, चौका आरती करके की वंदना

कोरबा : वॉर्ड क्रमांक 16 में आयोजित चौका पूजा में वॉर्ड के पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कबीर चौरा पर गुरु पूजा कर चौका आरती करके वंदना की। इस अवसर पर पार्षद श्री देवांगन ने कहा की सत्य पुरुष संत कबीर साहेब ने अपनी वाणी व करनी से समाज के सामने आदर्श प्रस्तुत किया। लोगों को गलत मार्ग से हटाकर सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। ज्ञान के आलोक से संपन्न सद्गुरु की महिमा असीमित है। ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय, जैसी अनेक रचनाएं आज भी लोगों का मार्गदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान मार्गी, कर्म योगी और समाज परिवर्तन के आधार और नई परंपरा के अनुयायी कबीर हमेशा पूज्यनीय रहेंगे। कर्म व साधना से निर्वाण प्राप्त करने वाले साहेब की साखी के दोहे से रचित उनके शब्द आज भी पूरी दुनिया में पथ प्रदर्शक के रूप में अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है।

उन्होंने आयोजन के लिए आमीन महिला स्व सहायता समूह की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर आमीन माता समिति की प्रमुख रामकुमारी दीवान, कौशल्या महंत , सहोद्री , ईश्वरी , सावित्री , रमला,गंगा
उत्तम दीवान ,पावर दास शिवदास, राजेश दास ,घासीदास , गस्वार दास, मान दास, आरती दास व अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular