Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogCG Crime News : खेत में किसान की हत्या, बेटा शक के...

CG Crime News : खेत में किसान की हत्या, बेटा शक के दायरे में

बिलासपुर : जिले में एक किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बुजुर्ग किसान मंगलवार की शाम अपनी खेत की फसल देखने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार वाले उसकी तलाश करते हुए रात में खेत पहुंचे, तब उसकी लाश खून से लथपथ पड़ी थी। जमीन विवाद के चलते किसान की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर संदेही बेटे की तलाश कर रही है। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सेलर निवासी कुशल प्रसाद साहू (65) पिता भगतराम साहू खेती किसानी करता था। वह अपनी खेत में बोर कराकर डबल फसल उगा रहा है। मंगलवार की शाम वह अपनी खेत में फसल देखने गया था, जिसके बाद वह रात तक घर नहीं लौटा। इस पर खाना खाने के समय उसके परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत गए। जहां पंप हाउस के पास खेत में उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी। परिजन ने गांव वालों के साथ ही पुलिस को हत्या की जानकारी दी। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई।

खून से लथपथ शव को देखने के बाद पता चला कि किसान पर कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हमला किया गया है। हत्यारा योजना बनाकर खेत पहुंचा था। पुलिस परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्यारे की जानकारी जुटा रही है। प्रारंभिक जांच व पूछताछ में जमीन विवाद के चलते कुशल की हत्या करने की बात सामने आई है। हत्या में उसके एक बेटे दीपक साहू को ही संदेही मानकर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular