Sunday, March 16, 2025
HomeBlogशादी की खरीदारी करने निकले पिता-पुत्री हादसे का शिकार, एक की हुई...

शादी की खरीदारी करने निकले पिता-पुत्री हादसे का शिकार, एक की हुई मौत

जशपुर : हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की पिता के साथ मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. युवती की तीन दिन बाद शादी होने वाली थी. बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम साेनगेरसा निवासी 20 वर्षीय कांति साय शादी की खरीदारी के लिए बाइक पर अपने पिता नईहर साय (46 वर्ष) और भाई जगेश्वर राम (22 वर्ष) के साथ निकली थी.

देवडांड में बाइक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गई, जिसमें मौके पर ही युवती और उसके पिता की मौत हो गई, वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई. 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular