
कोरबा के ग्राम पंचायत गोढ़ी में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है। सरपंच सचिव मिलकर विकास कार्यों की राशि को हड़प रहे हैं और डकार भी नहीं ले रहे है। हालात कितने गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है विकास के कामों के लिए जो रुपए आते हैं उसका उपयोग सरपंच और सचिव दोनों अपने स्वार्थ के लिए करते हैं और विकास के कामोंग को दरकिनार कर दिया जाता है।

14वें और 15वें वित्त दोनों ही मदों की राशि में भारी गड़बड़ी की जा रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दिशा में कोरबा जनपद की अध्यक्ष हरेश कंवर ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है और कार्रवाई करने की मांग की है।