बेमेतरा : बेरला में पुलिस ने लाखों की शराब तस्करी करने वाला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामलें में खुलासा करते हुए बताया है कि कार से गोवा के देशी प्लेन शराब की तस्करी की जा रही थी इस मामलें की जानकारी मुखबिरों ने दी। जिसके बाद एक टीम को तैयार किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबीर की सूचना पर आरोपी दशरथ लाल साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 45 साल साकिन मटिया थाना बेरला के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी के थैला में रखा हुआ 16 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरा प्रत्येक में छ.ग. आबकारी का शील लगी हुई है।
मात्रा 2880 एमएल कुल कीमती 1760 रूपये को जप्त कर मौके पर सम्पूर्ण विधिवत् कार्यवाही कर देहाती नालसी में अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 34(1)क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया देहाती नालसी नकल जैल है, देहाती नालसी थाना बेरला जिला बेमेतरा अप. क्र. 00/2024 धारा 34(1)क आबकारी एक्ट नाम प्रार्थी शासन की ओर से प्रधान आरक्षक क्रमांक 293 सुखेलाल बंजारे पिता स्व. जी.आर. बंजारे उम्र 54 वर्ष थाना बेरला जिला बेमेतरा घटना दिनांक समय 20/02/2024 के 16/00 बजे, घटनास्थल सोरला चौक ग्राम कुसमी, देहाती नालसी लेने का समय 20/02/2024 के 17/05 बजे, नाम आरोपी दशरथ लाल साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 45 साल साकिन मटिया थाना बेरला जिला बेमेतरा, जप्ती एक सफेद रंग के बोरी के थैला में रखा हुआ 16 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरा प्रत्येक में छ.ग. आबकारी का शील लगी हुई है।