Wednesday, December 4, 2024
HomeBlogKORBA:देर रेत चुहिया नाला मे लदा ट्रेक्टर पलटा,युवक की मौत बालको पुलिस...

KORBA:देर रेत चुहिया नाला मे लदा ट्रेक्टर पलटा,युवक की मौत बालको पुलिस तुरत मोके पर पहुंची।

कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना चुईयां नाला के पास की है, जहां रेत से लदा ट्रैक्टर पलटने से युवक उसकी चपेट में आ गया।
शनिवार शाम करीब 7:30 बजे यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर चुईयां नाला से रेत भरकर जा रहा था। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और पास खड़ा युवक उसके नीचे दब गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटाया और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान चुईयां गांव निवासी युवक के रूप में की गई है।

इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रेत परिवहन में लापरवाही रोकने और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

इस घटना ने प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेत परिवहन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन न करना और ट्रैक्टरों की स्थिति पर ध्यान न देना, ऐसे हादसों का बड़ा कारण है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular