कोरबा : जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज के जंगल में हाथियों के दल ने डेरा जमा दिया है। यहां के कठमोरगा व कोदवारी क्षेत्र में 39 हाथियों का दल सक्रिय है। दल में आधा दर्जन शावकों के होने के कारण पिछले कई दिनों से यहां विचरण कर रहा है। क्षेत्र में पानी व चारा की पर्याप्त व्यवस्था होने तथा दल में शावकों के कारण इस क्षेत्र को हाथियों ने अपना बसेरा बना लिया है। वन विभाग के सूत्रो के मुताबिक हाथी यहां स्थित पहाड़ में अधिकांश समय जमे रहते हैं। केवल पानी पीने के लिए पहाड़ से नीचे उतरते हैं और इसके बाद फिर वापस पहाड़ पर चढक़र अपना डेरा जमा देते हैं।