कोरबा : सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण वाहन सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे ही एक घटना में सड़क पर बैठी मवेशी को देख बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और पीछे बैठी युवती की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। मृतिका और बाइक चालक आपस में जीजा साली थे, जो मोबाइल में सुधार करा घर लौट रहे थे। घटना उरगा थानांतर्गत ग्राम तुमान में घटित हुई। रायगढ़ जिले के ग्राम साडामाल में डोरी लाल कंवर निवास करता है। उसकी 21 वर्षीय पुत्री नीलम कंवर करीब चार माह से रीवांबहार करतला में रह रही थी।
उनके घर सक्ती जिले के ग्राम बासिन में रहने वाले दिलहरण कंवर मेहमानी में आया था। वह रिश्ते में नीलम का जीजा था। वे दोनों सीडी डीलक्स बाइक कें सवार होकर मोबाइल में सुधार करवाने तुमान आए थे। वे दोनों तुमान से रीवांबहार जा रहे थे। इसी दौरान मुख्यमार्ग में बैठै मवेशी को देखकर दिलहरण ने बाइक से नियंत्रण खो दिया। जब तक बाइक को नियंत्रित कर पाता, पीछे बैठी युवती सड़क पर जा गिरी। जिससे गंभीर चोंट लगने पर उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दी। घटना की सूचना मिलने पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल रवाना किया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत युवती को मृत घोषित कर दिया। मामले में उरगा पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में जांच की जा रही है।