कोरबा जिले के ग्राम केराकछार में रहने वाले एक व्यक्ति पर गांव में ही रहने वाले पिता और पुत्र ने चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल का नाम सुखलाल सिंह जिसे पिता और पुत्र ने पुरानी रंजिश को लेकर घायल किया है। बताया जा रहा है,कि सुखलाल अपनी पत्नी का आधार कार्ड जमा करने जा रहा था इसी दौरान पिता और पुत्र ने उसे घर लिया और चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद सुखलाल की स्थिती गंभीर बनी हुई है और वो किसी को पहचान नहीं पा रहा है,यहां तक ही वह अपनी पत्नी को भी भूल गया है। इस मामले में पुलिस जरुरी कार्रवाई कर रही है।