Thursday, January 1, 2026
HomeBlogKorba Crime News: गोपालपुर शराब दुकान में कट्टे की नोंक पर डेढ़...

Korba Crime News: गोपालपुर शराब दुकान में कट्टे की नोंक पर डेढ़ लाख रुपये की लूट

कोरबा : कोरबा जिले में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नकाबपोश तीन लुटेरों ने मिलकर गोपालपुर स्थित शराब दुकान में धावा बोलकर डेढ़ लाख रुपयों के साथ ही कुछ महंगी शराब लूट कर फरार हो गए। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,जिसमें साफ-साफ दिख रहा है,कि किस तरह लुटेरे कट्टे की नोंक पर शराब दुकान के भीतर घुसे और वारदात को अंजाम दिए। तीनों आरोपित का अभी पता नहीं चल सका है। आरोपित बंद शराब दुकान से शराब लेने के बहाने पहले चौकीदार को झांसे में लिए ,फिर इस घटना को अंजाम दिए। पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही।

लूट की नीयत से आए थे तीनों लुटेरे, लुटेरों ने पहले योजना बनाई और चौकीदार को उठाया चौकीदार को उठा शराब लेने आने का बहाना बनाया शराब चाहिए चौकीदार आया झासे में फिर वारदात को दिया अंजाम लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपयों सहित कुछ महंगी शराब लूट ले गह।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular