Tuesday, January 14, 2025
HomeBlogKorba Crime News : चाय केटली से पत्नी को किया लहूलुहान

Korba Crime News : चाय केटली से पत्नी को किया लहूलुहान

कोरबा : अपने घर में हमेशा नशा वगैरह का सेवन कर हडक़ंप मचाने वाले युवक ने कल देर शाम अपनी पत्नी को गर्म चाय की केटली से हमला करते हुए उसे बुरू तरह से लहूलुहान कर दिया। बांगो पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मारपीट किये जाने तथा पत्नी को अनावश्यक प्रताडि़त किये जाने का जुर्म दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बांगो थानांतर्गत बाबापारा कोनकोना निवासी रीताबाई गिरी गोस्वामी उम्र 27 को उसका पति पवन गिरी गोस्वामी उम्र 30 आये दिन नशापान करने एवं अपनी मनमानी करने के कारण घर में हडक़ंप मचाए रखता था। यहां तक कि अनावश्यक पत्नी को प्रताडि़त भी करते रहता था। कल शाम चाय की केटली से पवन गिरी गोस्वामी ने क्रोधित होकर अपनी पत्नी रीता के उपर जोरदार हमला कर दिया जिससे कि लहूलुहान होकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी होने तथा गंभीर चोट लगने के कारण रीता गिरी गोस्वामी बांगो थाना पहुंचकर टीआई के.के.वर्मा को अपनी व्यथा बताई। जिसके बाद टीआई श्री वर्मा ने मामले की विवेचना शुरू करते ही अपराध क्रमांक 60/24 धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular