कोरबा : 30वें दिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरुआत कोरबा से शुरू हुई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ट्विटर पर बताया कि आज कोरबा में ध्वजारोहण कर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 30वें दिवस का प्रारंभ। सभी के जीवन समान सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करवाने राहुल गांधी के नेतृत्व में हमारा यह सफर जारी रहेगा।
रायगढ़ में कल राहुल गांधी ने कहा कि आएसएस और भाजपा के नेता देश के कोने-कोने में नफरत फैला रहे हैं। कहते हैं तुम जम्मू के हो मणिपुर के हो, छत्तीसगढ़ के हो, यह बात उन्हें अच्छा नहीं लगता। हमारी यात्रा का मकसद है नफरत से दूर प्यारा हिंदुस्तान मिले। इस देश का डीएनए नफरत का नहीं मोहब्बत का डीएनए हैं। इस देश में लोग प्यार से रहते हैं।
राहुल गांधी ने आगे बताया कि यहाँ लोगों ने कहा था कि पिछली यात्रा में आप साउथ से नॉर्थ चले थे, लेकिन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र नई आते। इसीलिए हमने यहाँ से यात्रा शुरू की हैं। चूंकि अन्याय के कारण नफरत फ़ैल रही। इसीलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने चार बच्चों को गाड़ी पर भी बिठाया और उसे टॉफी भी दिया। राहुल गांधी ने बच्ची से बातचीत क़े बाद बताया कि बच्ची ने कहा हैं कि वह पुलिस बनना चाहती हैं।