Thursday, March 13, 2025
HomeBlogKorba News: ठोकर मारकर भाग रहे नशेड़ियों की पिटाई, सड़क पर लगी...

Korba News: ठोकर मारकर भाग रहे नशेड़ियों की पिटाई, सड़क पर लगी जाम

कोरबा : डायल 112 की टीम को मदद करते तो देखा था लेकिन रविवार को बीच सड़क पर दो युवकों की धुलाई करते भी देख लिया। दरअसल दोपहर को टीपीनगर स्थित मामा जी ब्रेकर्स के सामने सड़क पर वाहन को खड़ाकर वर्दीधारी द्वारा उसमें बैठे एक युवक की खातिरदारी की जा रही थी।

इसी बीच एक और युवक को दूसरे वर्दीधारी ने घसीटते हुए वाहन के अंदर डालने की कोशिश की लेकिन वह वहां से भाग निकला। इसके बाद पहले से ही वाहन में बैठा युवक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन दोनों ही जवान उसकी पिटाई करते रहे। इस बीच सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। बाद में पता चला कि जिन युवकों की पिटाई हो रही थी वे नशे की हालत में एक्सीडेंट कर भाग रहे थे। हालांकि बीच सड़क पर इस तरह से पिटाई करते देख लोग कहते रहे कि देखिए यह है वर्दी का रौब।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular