Monday, February 17, 2025
HomeBlogKorba News : कुदमुरा रेंज के तीन गांव में गजदल ने किया...

Korba News : कुदमुरा रेंज के तीन गांव में गजदल ने किया धान की फसलों को चौपट

कोरबा : वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में मौजूद 39 हाथियों के दो अलग-अलग दल ने रेंज अंतर्गत तीन गांव में भारी उत्पात मचाते हुए 10 ग्रामीणों के धान की रबी फसल को मटियामेट कर दिया। हाथियों के इस उत्पात से संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गजदल द्वारा उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है।

खबरों के अनुसार कुदमुरा रेंज के कुदमुरा जंगल परिसर में 32 हाथियों का दल धरमजयगढ़ वनमंडल से आया हुआ है। इस दल में 6 नर, 12 मादा व 14 शावक शामिल बताए जा रहे हैं। दल क्षेत्र में आने के बाद दो दिन तक शांत रहा और जंगल ही जंगल विचरण करते हुए चचिया परिसर पहुंच गया था लेकिन बीती रात दल अचानक उग्र हुआ और उत्पात करने पर उतारू हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular