Friday, January 3, 2025
HomeBlogKorba News : एलोन पहुंचा लोनर  हाथी , आलू की फसल को किया...

Korba News : एलोन पहुंचा लोनर  हाथी , आलू की फसल को किया मटियामेट

कोरबा : वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज अंतर्गत लबेद क्षेत्र में विचरणरत लोनर हाथी बीती रात लबेद वन सर्किल के ग्राम एलोन पहुंच गया है। दंतैल ने यहां पहुंचते ही एक ग्रामीण के बाड़ी में घुसकर भारी उत्पात मचाया और वहां ग्रामीण द्वारा लगाए गए आलू की फसल को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। ग्रामीण को लोनर हाथी के खेत में पहुंचने तथा फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी आज सुबह तब लगी जब वह अपने बाड़ी में पहुंचा तो आलू की फसल को तहस-नहस पाया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेंजर पैकरा को दी। जिस पर श्री पैकरा ने संबंधित क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी को मौके के लिए रवाना किया। रेंजर के निर्देश पर एलोन पहुंचे अमले ने लोनर द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular