Wednesday, February 19, 2025
HomeBlogKorba News : मरीज ने शराब पीकर सरकारी अस्पताल में किया हंगामा,...

Korba News : मरीज ने शराब पीकर सरकारी अस्पताल में किया हंगामा, हाथ-पैर को बांधकर कराया गया शांत

कोरबा : जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक मरीज हंगामा मचाने लगा. उसे परिजन समझाइश देते रहे, लेकिन किसी की भी बात सुनने तैयार नहीं था. आखिरकार परेशान परिजनों ने जब उसके हाथ बांध दिए, तब कहीं जाकर शांत हुआ.

बताया जा रहा है कि एक युवक को तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेल वार्ड में दाखिल कराया गया था. उसकी देखरेख के लिए पत्नी और मामा भी अस्पताल में ठहरे हुए थे. उनसे नजरें बचाकर युवक ने नशे का सेवन कर लिया. नशा सिर चढ़ते ही वह अस्पताल के भीतर हंगामा मचाने लगा.

सूचना मिलने पर निजी सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे. वे युवक को पकड़कर अस्पताल चौकी ले गए. जहां पुलिस को सामने देख युवक शांत होने के बजाए और भड़क गया. वह पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता करने लगा. उसे परिजन समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह शांत नहीं हुआ. आखिरकार उसकी हरकत से परेशान होकर परिजनों ने हाथ को पीछे से बांध दिया, तब जाकर वह शांत हुआ.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular