कोरबा : प्रसव के बाद नवजात समेत पहाड़ी कोरवा महिला को परिजन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। लेमरू थाना अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के चिरईझुंझ निवासी पहाड़ी कोरवा राजेश की पत्नी गर्भवती थी। बुधवार को घर पर ही उसका प्रसव हुआ। नवजात कमजोर नजर आ रहा था।
ऐसे में परिजन ने जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी सेवा ली। डायल 112 की टीम मदद के लिए गई तो पहुंचविहीन गांव होने से आगे पैदल जाना पड़ा, जहां से डायल 112 की टीम ने किसी तरह कांवर में बैठाकर जच्चा-बच्चा को गांव से अपने वाहन तक लाया। वहां से परिजन के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। संरक्षित वर्ग के पहाड़ी कोरवा परिवार का मामला होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता के साथ व्यवस्था सुनिश्चित की। नवजात को एसएनसीयू व प्रसुता को वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन नवजात की मौत हो गई।