Monday, October 14, 2024
HomeBlogKorba Road Accident : सडक़ हादसे में ग्रामीण की मौत

Korba Road Accident : सडक़ हादसे में ग्रामीण की मौत

कोरबा : सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीण को पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी लाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान तडक़े मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बांगो थाने की मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम परला के नवापारा आश्रित ग्राम निवासी गुरुद्वार दास धनुहार उम्र 40 पिता छाताराम धनुहार गत रात्रि सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में मोरगा चौकी पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया था। वहां उसकी हालत में किसी भी तरह का सुधार नहीं होने पर उसे तत्काल कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जाता है कि विभागीय एंबुलेंस से कोरबा जिला अस्पताल लाए जाने पर यहां उसकी गंभीर हालत के कारण उपचार शुरू होते ही मृत्यु हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर ने बताया कि दुर्घटना स्थल परला मोरगा चौकी क्षेत्र में पड़ता है इसलिए मर्ग डायरी एवं दुर्घटना मामले समेत दोनों प्रकरण विवेचना के लिए मोरगा चौकी रेफर किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular