Friday, July 4, 2025
HomeBlogकांकेर मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर मनकेर, फोटो

कांकेर मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर मनकेर, फोटो

कांकेर : आईजी सुन्दरराज पी के मार्गदर्शन इंदिरा कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्गेश शुक्ला टूआईसी/प्रभारी सेनानी 30 वीं वाहिनी बीएसएफ मुख्यालय कोयलीबेड़ा के निर्देशन में जिले में नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी+ बीएसएफ की संयुक्त टीम 16.03.2024 को प्रातः संयुक्त एरियाडॉमिनेशन ऑप्स प्लान में थाना कोयलीबेड़ा एवं जिला नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोमे, गट्टाकाल,आलपरस, काकनार की ओर रवाना हुये थे।

गस्त/सर्चिग के दौरान 16.03.2024 के प्रातः 11:30 बजे लगभग थाना कोयलीबेड़ा एवं जिला नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम आलपरस एवं काकनार के मध्य जंगल पहाड़ में पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 1 वर्दीधारी ईनामी नक्सली का शव बरामद किया गया।

• बीजीएल (देशी लांचर)

• बीजीएल सेल 09 नग

• 12 बोर राउण्ड 11 नग

• 303 राउण्ड 01 नग

• वाकीटॉकी 01 नग

• नक्सली साहित्य, दवाईयां व भारी मात्रा में नक्सली सामग्री

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular