Friday, March 14, 2025
HomeBlogपखांजूर-भानुप्रतापपुर मार्ग में आज नहीं चल रही यात्री गाड़ी, नक्सलियों ने किया...

पखांजूर-भानुप्रतापपुर मार्ग में आज नहीं चल रही यात्री गाड़ी, नक्सलियों ने किया है बंद का आह्वान

भानुप्रतापपुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 26 अप्रैल को होना है. जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान होगा. वहीं मतदान के एक दिन पहले नक्सलियों ने पूरे बस्तर संभाग में बंद का आह्वान किया है. बता दें कि कांकेर जिले के हापाटोला के कलपर जंगल में 16 अप्रैल को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसके विरोध में आज बंद का आह्वान किया है. इसका थोड़ा असर कांकेर जिले के कुछ इलाकों में दिख रहा है. वहीं प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है. सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पखांजूर बांदे से भानुप्रतापपुर तक आवागमन बंद है. इस मार्ग पर यात्री वाहन नहीं चल रहे हैं. हालांकि, वाहनों को चुनाव आयोग द्वारा अधिग्रहित करने के बाद पिछले दो दिनों से यात्री वाहनों की सड़क पर कमी थी पर आज पूरी तरह से यात्री वाहनों का चलना बंद है. दुर्गुकोंदल,बड़गांव जैसे क्षेत्र में बाजार अभी तक नहीं खुले हैं. इस क्षेत्र में संचालित होने वाली लौह अयस्क की खदानें में भी कार्य बंद कर दिया गया है.

इससे कहा जा सकता है कि बंद का असर देखा जा रहा है. वहीं भानुप्रतापपुर का बाजार खुला हुआ है और आवागमन सामान्य दिनों की तरह चालू है. अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ने बताया कि सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं और सभी थाना चौकी को अलर्ट किया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular