Thursday, September 19, 2024
HomeBlogCG Accident News : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, चालक और...

CG Accident News : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, चालक और सवार की मौके पर हुए मौत…

कवर्धा : कवर्धा जिले के बोड़ला तहसील कार्यालय के पास मंगलवार रात अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक और सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है. 

जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में मरने वाले बाइक सवारों की पहचान बोड़ला निवासी दुर्गू नेताम (35 वर्ष) पिता महेश नेताम और प्रकाश यादव (34 वर्ष) पिता- दशरथ यादव के रूप में हुई है. दोनों बाइक से शराब दुकान रोड से बोड़ला की ओर आ रहे थे, तभी जबलपुर से कवर्धा की ओर आ रही पिकअप ने बोड़ला तहसील ऑफिस के पास बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी.

हादसा इतनी भयानक था कि दोनों बाइक सवार हवा में कई फीट ऊपर उछल गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरु कर दी. फिलहाल, दोनों के शव को बोड़ला के मर्च्यूरी में रखा गया है. आज शवों का पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंपा जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular