
कोरबा जिले के कुसमुंडा SECL की खदान में अनियमत्ताओं की शिकायत कोई नई बात नहीं है आपको बता दे कोयले में अनियमितता को लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद सी ग्री हेडक्वार्टर की टीम एक्शन में है रेलवे रैक में लगातार पत्थर और मिट्टी क्रश की शिकायत मिलने की बात कड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा सीजीएम राजीव सिंह के कर्तव्यनिर्वाहन के दौरान खदानों में कई प्रकार की अनियमितताओं की शिकायत लगातार मिल रही थी लेकिन इस बार रेलवे रेट में जाने वाले कोयला में लगातार मिट्टी और पत्थर की मात्रा क्रश होने के कारण लिखित शिकायत हेड क्वार्टर को किया गया है शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विशेष टीम मामले की जांच कर सकती है।
आपको बता दे कुसमुंडा के सीजीएम राजीव सिंह के द्वारा जब से अपना कर्तव्य निर्वहन की जिम्मेदारी निभाया जा रहा है तब से खदानों में लगातार अनियमितताओं की शिकायत कोई नई बात नहीं है जैसे खदानों में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश अनाधिकृत वाहनों का प्रवेश और मनचाहे स्थान पर लोडिंग पॉइंट्स से भण्डारित किए जाने वाले कोयल को भंडारित किया जाना कोई नई बात नहीं है।
इसी तरह रेलवे की रेक में जाने वाले कोयले में लगातार शिकायत मिल रही थी की कोयले की जगह पत्थर और मिट्टियों का मिश्रण क्रश हो रहा है कि शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सी ग्रीन हेड क्वार्टर की टीम के द्वारा शिकायत की जांच करने की संभावना है।
आरोप है SECL कुसमुंडा के स्टॉक क्रमांक 25 में कुव्यवस्थाओं के परिणास्वरूप जिस जगह में कोयले का स्टॉक करना चाहिए उस जगह के विपरीत कोयले का स्टॉक किया जा रहा है और कोयले की जगह पत्थर और मिट्टी का भंडार करते हुए अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऊपर में उच्च क्वालिटी के कोयले का स्टॉक कर दिया जाता है ताकि निरीक्षण होने की स्थिति में गलतियों को छुपाया जा सके।
लेकिन शिकायत के आधार पर वर्तमान में उच्च स्तरीय जांच होने की संभावनाएं बढ़ गई है अब देखना होगा जांच होने के बाद प्रबंधन के द्वारा किए जाने वाले मनमानी की परत किस तरह सार्वजनिक होती है।