Friday, December 27, 2024
HomeBlog30 लाख कैश लेकर फुर्र हुआ नौकर गिरफ्तार, व्यवसायी ने की थी...

30 लाख कैश लेकर फुर्र हुआ नौकर गिरफ्तार, व्यवसायी ने की थी शिकायत

राजनांदगांव : राजनांदगांव से एक साल पहले व्यवसायी के 30 लाख रुपए लेकर फरार हुए दो आरोपियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वो रुपए तेंदूपत्ता व्यवसायी ने अपने नौकर के पास रखने के लिए दिए थे, जिसे लेकर वो भाग गया था। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में 29 मई 2023 को तुलसी टावर एफसीआई रोड निवासी सी वेंकटराम रेड्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। सी वेंकटराम रेड्डी ने बताया कि उसने नौकर सल्ला विनय के पास लेवर पेमेंट और गाड़ी के भाड़े का पैसा 30 लाख रुपए रखवाकर किसी काम से बीजापुर बस्तर चला गया था।

जब वापस आकर देखा तो नौकर सल्ला विनय उक्त रकम को लेकर फरार हो गया था। सी वेंकटराम रेड्डी ने बताया कि उसका नौकर सल्ला विनय 5 सालों से उसके पास काम कर रहा था। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 1 साल पहले फरार हुए आरोपी तेलंगाना में भेष बदल कर घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम हैदराबाद तेलंगाना पहुंची।

आरोपी सल्ला विनय उर्फ व्यंकटेश (31 साल) थाना मंदमारी जिला मंचीरियाल तेलंगाना, पोटु सुरेन्द्र रेड्डी (27 साल) थाना भीमावरम जिला मंचीरियाल तेलंगाना को हैदराबाद में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। दोनो आरोपी दोस्त हैं। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular