रायपुर : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। बीते 5 फरवरी से इस योजना के तहत अब तक 59 लाख 82 हजार 844 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस योजना के लिए महिलाएं आफलाइन के साथ अब आनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। योजना अंतर्गत औसतन प्रतिदिन 5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। आवेदन के लिए जिलों में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन जमा करने के लिए पहुंच रही हैं।
गौरतलब है कि राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिएछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को आगामी मार्च महीने से मिलने लगेगा। फिलहाल योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं आवेदन कर रही हैं।
सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर आवेदन के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक आफलाइन आवेदन और पोर्टल पर आनलाइन आवेदन को मिलाकर कुल 59 लाख 82 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
महतारी वंदन योजना के आनलाइन पोर्टल से जानिए डिटेल
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महतारी वंदन योजनाके हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्रवाई के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के आनलाइन पोर्टल mahtarivandan.cgstate.gov.in पर आवेदन पत्र की वर्तमान स्थिति जान सकती हैं।
लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रुपये दिये जाएंगे।
जिलावार प्राप्त आवेदन
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक रायगढ़ जिले में 2 लाख 6 हजार 238, जांजगीर-चांपा में 2 लाख 47 हजार 17, बलरामपुर में 1 लाख 67 हजार 816, बलौदाबाजार में 2 लाख 2 हजार 385, कोंडागांव में 1 लाख 15 हजार 988, कवर्धा 1 लाख 87 हजार 53, सूरजपुर में 1 लाख 74 हजार 953, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 48 हजार 623, गरियाबंद में 1 लाख 38 हजार 322, बेमेतरा में 2 लाख 18 हजार 851, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 1 लाख 61 हजार 594, रायपुर से 6 लाख 72 हजार 576, राजनांदगांव से 1 लाख 98 हजार 193, सक्ती से 1 लाख 32 हजार 971, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से 80 हजार 529, मुंगेली से 1 लाख 94 हजार 812, बालोद से 1 लाख 2 हजार 758, दंतेवाड़ा से 63 हजार 944, धमतरी से 1 लाख 64 हजार 882, जशपुर से 1 लाख 60 हजार 63, कोरबा से 1 लाख 87 हजार 349, कांकेर से 1 लाख 27 हजार 60, बस्तर से 1 लाख 52 हजार 269, दुर्ग में 2 लाख 75 हजार 119, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 64 हजार 191, बिलासपुर से 2 लाख 60 हजार 254, सरगुजा से 1 लाख 96 हजार 156, कोरिया से 52 हजार 848, सुकमा से 43 हजार 61, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 75 हजार 459, महासमुंद से 3 लाख 7 हजार 383, नारायणपुर से 19 हजार 160, बीजापुर से 21 हजार 161 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।