Monday, February 17, 2025
HomeBlogजवानों ने 4 हार्डकोर नक्सली को मार गिराया, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मिली...

जवानों ने 4 हार्डकोर नक्सली को मार गिराया, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मिली बड़ी सफलता

रायपुर : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में C-60 कमांडोज ने 36 लाख रुपए के 4 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि, इनके शवों को भी बरामद किया गया है। फिलहाल जवान मौके पर ही मौजूद हैं। एके 47 समेत कई हथ‍ियार भी बरामद किया है। मामला गढ़चिरौली इलाके का है।

बता दें कि दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क है। लगातार इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है। बीते दिनों थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र में कैम्प चिलपरस से डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी. इसी दौरान ग्राम ककनार के जंगल में पुलिस पार्टी और निक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से लंबी चली इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी माओवादी को जवानों ने मार गिराया था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular