Sunday, March 16, 2025
HomeBlogशिक्षक शैक्षणिक दिवसों में बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं: कलेक्टर श्री चौहान

शिक्षक शैक्षणिक दिवसों में बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं: कलेक्टर श्री चौहान

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)


सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर श्री के.एल चौहान ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के सभाकक्ष में संकुल समन्वयकों की बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्कूल की बुनियादी जरूरतों भवन, पेयजल आदि की समस्या को मुझे अवगत कराएं ताकि उसका निराकरण किया जा सके। स्कूल में स्वच्छ पेयजल और एक किचन गार्डन होना चाहिए। इसके साथ-साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा के तहत स्कूल परिसर का साफ-सफाई किसी एक दिन करें, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि बच्चों से ही हमेशा साफ-सफाई कराई जाए। इसी प्रकार बच्चों के मध्यान्ह भोजन का आबंटन को समय पर लाकर उसका उपयोग करें। कलेक्टर श्री चौहान ने चिरायु की टीम प्रत्येक स्कूल में जाकर बच्चों का हेल्थ चेकअप कर रही है कि नहीं, इसका जानकारी लिया। मोबाइल एप्प से छात्रो की उपस्थिति सुनिश्चित करें। 212 शैक्षणिक दिवस में बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं। कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में जो दायित्व है उसे पूरा करें। आगामी लोकसभा चुनाव के बाद जिन स्कूलों में शिक्षकों की अधिकता है और जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उन सभी का समीक्षा कर समान रूप से शिक्षक की उपलब्धता किया जाएगा। इसके लिए सभी संकुल प्रभारी शिक्षकों की सूची तैयार करेंगे और जरूरत पड़े तो कांउसिल करके सभी स्कूलों में शिक्षकों का व्यवस्था करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. भगत, नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान, बीईओ श्री सत्यनारायण साहू, नरेश चौहान, रेशम कोसले सहित स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular